बुधवार, 6 जून 2012

कंधार में आत्मघाती हमला, 21 की मौत

   स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार अफ़गानिस्तान के दक्षिणी शहर कंधार में एक आत्मघाती हमले में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है.
कंधार प्रांत के पुलिस प्रमुख अब्दुल राजिक ने कहा है कि हमले की जगह पर नेटो सेनाओं का सामान ले जाने वाले ड्राइवर जमा थे.
शहर की एयरपोर्ट के करीब हुए हमले में 50 अन्य लोग घायल भी हुए हैं.
कंधार प्रांत तालिबानी गतिविधियों का केंद्र रहा है. अधिकारियों का कहना है कि मरने वाले सभी आम नागरिक थे. शुरूआती खबरों के अनुसार इनमें दुकानदार और सड़क से गुजर रहे लोग भी शामिल थे.
कुछ खबरों में कहा जा रहा है कि आत्मघाती हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार था. कंधार एयरपोर्ट शहर के दक्षिण-पूर्व इलाके में और वहां एक बड़ा नेटो अड्डा है.
पुलिस प्रमुख जनरल अब्दुल राजिक ने कहा कि मोटरसाइकिल सवार के बाद एक और व्यक्ति पैदल आया और भीड़ में दाखिल होकर खुद को उड़ा दिया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

योगी का एक मंत्री.. जिसे निपटाने के लिए रचा गया बड़ा षडयंत्र हुआ नाकाम

  सुशील अवस्थी 'राजन' चित्र में एक पेशेंट है जिसे एक सज्जन कुछ पिला रहे हैं। दरसल ये चित्र आगरा के एक निजी अस्पताल का है। पेशेंट है ...