नई दिल्ली। अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा की अपने भारतीय समकक्ष
एके एंटनी के साथ मुलाकात में चीन की बढ़ती सैन्य ताकत का मुद्दा छाया रहा।
दोनों देशों के रक्षामंत्रियों ने डै्रगन की ताकत का तोड़ने निकालने के
बारे में चर्चा की।
दक्षिण चीन सागर में अपना एकाधिकार जताने वाले चीन करे लेकर एंटनी ने
कहा कि सभी देशों को अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में बेरोक-टोक आवागमन की
अनुमति होनी चाहिए। गौरतलब है कि चीन दक्षिण चीन सागर को अपने अधिकार
क्षेत्र के अंतर्गत बताते हुए भारत के यहां तेज खोजने के अभियान पर आपत्ति
जताता आया है।
पेनेटा और एंटनी के बीच दक्षिण एशिया, पश्चिम एशिया और एशिया प्रशांत
क्षेत्र में सुरक्षा उपायों को लेकर भी बातचीत हुई। रक्षा मंत्री एके एंटनी
ने इस मसले पर बहुपक्षीय सुरक्षा व्यवस्था पर जोर देते हुए कहा कि एशिया
के इन क्षेत्रों में आने वाले सभी देशों को व्यवस्था में शामिल किया जाना
चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें