शुक्रवार, 1 जून 2012

फेसबुक पर विधेयक का मसौदा डालने वाले विधायक को फटकार

   तिरुअनंतपुरम। केरल कांग्रेस के विधायक वीटी बलराम को सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष जी कार्तिकेयन ने जमकर फटकार लगाई है। बलराम की गलती यह थी वह जिस विधेयक को विधानसभा में पेश करने वाले थे, उसका मसौदा उन्होंने पहले ही सोशल नेटवर्क साइट फेसबुक पर डाल दिया था।
उनका यह विधेयक केरल के निजी अस्पतालों में काम करने वाली नर्सो को मिल रहे वेतन एवं सेवा शर्तो के बारे में था। सदन में रखे जाने के पहले ही बलराम ने इसे सार्वजनिक कर दिया था। पलक्कड़ जिले के त्रिथला विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले बलराम के इस कार्य को कार्तिकेयन ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। उन्होंने कहा कि विधायक के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी, क्योंकि वह पहली बार विधायक बने हैं और विधानसभा की कार्य प्रक्रिया को नहीं जानते हैं। उन्होंने विधानसभा सचिवालय की मंजूरी के बिना विधेयक का मसौदा सार्वजनिक करने को विधानसभा के नियमों का उल्लंघन करार दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

योगी का एक मंत्री.. जिसे निपटाने के लिए रचा गया बड़ा षडयंत्र हुआ नाकाम

  सुशील अवस्थी 'राजन' चित्र में एक पेशेंट है जिसे एक सज्जन कुछ पिला रहे हैं। दरसल ये चित्र आगरा के एक निजी अस्पताल का है। पेशेंट है ...