बुधवार, 6 जून 2012

पेंटागन ने भारत को वैश्विक शक्ति बताया

      अमरीकी रक्षा विभाग पेंटागन का कहना है कि भारत एक वैश्विक शक्ति है और वो अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहा है.
अमरीकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कैप्टन जॉन किर्बी का कहना है, ''भारत एक वैश्विक शक्ति है और अपनी ज़िम्मेदारियां निभा रहा है, जिसका हम स्वागत करते हैं.''
अमरीकी रक्षा विभाग की तरफ से ये बयान एक ऐसे समय में आया है जब रक्षा मंत्री लियोन पनेटा दो दिन के लिए भारत आए हुए हैं.
बुधवार को पनेटा ने रक्षा मंत्री एके एंटनी से मुलाकात की और माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच रणनीतिक सैन्य संबंधों, अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान की स्थिति पर चर्चा हुई.
मगंलवार को अमरीकी रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन से मुलाकात की थी.
जब पत्रकारों ने मीडिया में आ रही उन रिपोर्टों का हवाला देते हुए किर्बी से ये सवाल पूछा जिसमें ये कहा गया था कि लियोन पनेटा भारत से अफ़ग़ानिस्तान में सक्रिय भूमिका निभाने को कहेंगे तो उनका कहना था, ''मेरा मानना है कि इन रिपोर्टों को बढ़ाचढ़ा कर पेश किया गया है.''

अफग़ानिस्तान की मदद

   उनका कहना था,''मुझे नहीं लगता कि रक्षा मंत्री, भारत पर इसके लिए ज़ोर डालेंगे बल्कि अफ़ग़ानिस्तान में जिस तरह का सहयोग वो दे रहा है और उसमें लगातार जो रुचि दिखाई है वो उसकी प्रशंसा करते हैं. ''
लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या अमरीका चाहता है कि भारत अफ़ग़ानिस्तान में अपनी भूमिका को बढ़ाए तो किर्बी का कहना था,''शिकागो सम्मेलन के दौरान दुनिया भर के देशों को अफ़ग़ानिस्तान के भविष्य के लिए निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया गया था साथ ही इस सम्मेलन में मोटेतौर पर सहमति बनी भी थी कि सभी देश इस पर अमल करेंगे.''
किर्बी का कहना था पनेटा भारत में है क्योंकि वे क्षेत्रीय स्तर पर भारतीय नेतृत्व के लिए उसका धन्यवाद करना चाहते हैं और रक्षा क्षेत्र में साझेदारी बढ़ाने के तरीकों को तलाशना चाहते हैं.
अमरीकी रक्षा मंत्री लियोन पनेटा दिसंबर में दक्षिण कोरिया, जापान और इंडोनेशिया का दौरा कर चुके हैं और इस समय वे सिंगापुर और वियतनाम का दौरा करके आ रहे हैं.
लियोन पनेटा ने साफ़ किया है कि अमरीका चाहता है कि इन छोटे देशों का प्रभुत्व भी बढ़े.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

योगी का एक मंत्री.. जिसे निपटाने के लिए रचा गया बड़ा षडयंत्र हुआ नाकाम

  सुशील अवस्थी 'राजन' चित्र में एक पेशेंट है जिसे एक सज्जन कुछ पिला रहे हैं। दरसल ये चित्र आगरा के एक निजी अस्पताल का है। पेशेंट है ...