शुक्रवार, 22 जून 2012

धर्मशाला जा रहे केजरीवाल को किंगफिशर ने प्लेन से उतारा

  धर्मशाला जा रहे केजरीवाल को किंगफिशर ने प्लेन से उतारा    नई दिल्ली।नई दिल्ली एयरपोर्ट पर टीम अन्ना के अहम सदस्य अरविंद केजरीवाल को विमान से जबरन उतार दिया गया। केजरीवाल ने बताया कि उन्हें टिकट और बोर्डिंग पास होने के बावजूद किंगफिशर ने अपनी फ्लाइट में नहीं चढ़ने दिया। उन्होंने एयरपोर्ट पर सारी औपचारिकताएं भी पूरी की थीं। उनको सीट नंबर 6एफ अलॉट किया गया था। केजरीवाल एक बैठक में शिरकत करने धर्मशाला जा रहे थे।
केजरीवाल ने कहा कि उनके पास वैध टिकट था। फ्लाइट से उतारने का उनको कोई कारण भी नहीं बताया गया। उन्होंने कहा कि आज दोपहर 2.55 बजे उनकी फ्लाइट थी। फ्लाइट को रीशेड्यूल किया गया और 4 बजे फ्लाइट को उड़ान भरना था। केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने बोर्डिंग पास भी ले लिया था।
किंगफिशर एयरलाइंस के अधिकारियों ने केजरीवाल से कहा कि आपको फोन कर पूछा गया था कि आप विमान से जाएंगे या नहीं। चूंकि आपने ‘ना’ कहा था इसलिए आपकी सीट किसी और को अलॉट कर दी गई है। केजरीवाल का कहना है कि जिस नंबर से उन्हें फोन करने की बात कही गई है उस नंबर से उनके फोन पर 2.45 बजे की एक मिस्ड कॉल दर्ज है। उस वक्त तो वो एयरपोर्ट पर ही थे। केजरीवाल ने कहा कि इसके पीछे जरूर किसी भ्रष्ट ताकत का हाथ है जिसके दबाव में किंगफिशर ने उनको विमान से उतार दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

योगी का एक मंत्री.. जिसे निपटाने के लिए रचा गया बड़ा षडयंत्र हुआ नाकाम

  सुशील अवस्थी 'राजन' चित्र में एक पेशेंट है जिसे एक सज्जन कुछ पिला रहे हैं। दरसल ये चित्र आगरा के एक निजी अस्पताल का है। पेशेंट है ...