केजरीवाल
ने कहा कि उनके पास वैध टिकट था। फ्लाइट से उतारने का उनको कोई कारण भी
नहीं बताया गया। उन्होंने कहा कि आज दोपहर 2.55 बजे उनकी फ्लाइट थी। फ्लाइट
को रीशेड्यूल किया गया और 4 बजे फ्लाइट को उड़ान भरना था। केजरीवाल ने कहा
कि उन्होंने बोर्डिंग पास भी ले लिया था।
किंगफिशर
एयरलाइंस के अधिकारियों ने केजरीवाल से कहा कि आपको फोन कर पूछा गया था कि
आप विमान से जाएंगे या नहीं। चूंकि आपने ‘ना’ कहा था इसलिए आपकी सीट किसी
और को अलॉट कर दी गई है। केजरीवाल का कहना है कि जिस नंबर से उन्हें फोन
करने की बात कही गई है उस नंबर से उनके फोन पर 2.45 बजे की एक मिस्ड कॉल
दर्ज है। उस वक्त तो वो एयरपोर्ट पर ही थे। केजरीवाल ने कहा कि इसके पीछे
जरूर किसी भ्रष्ट ताकत का हाथ है जिसके दबाव में किंगफिशर ने उनको विमान से
उतार दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें