सोमवार, 31 दिसंबर 2012

नव वर्ष (2013)

 हम सभी नव वर्ष (2013) की बधाइयों के आदान प्रदान में लगे हैं, लेकिन इस बार पिछले वर्षों की भांति का उल्लास नदारद है। दिल्ली बलात्कार कांड की पीडिता का दर्द हम सभी भारत वासियों के दिलो- दिमाग में घर सा कर गया है। हम प्रत्येक वर्ष नव वर्ष के प्रथम दिन मंगल कामना करते हैं कि हम सभी का नूतन वर्ष खुशियों और उल्लास से परिपूर्ण हो, लेकिन खुशियों के बीच छुपी दुश्वारियां भी सूर्प नखा की तरह हमारे आपके जीवन में प्रवेश कर अपना कुरूप चेहरा दिखा ही जाती हैं। हमें हमारे व्यक्तित्व के लक्ष्मण को सदैव सावधान रखना होगा जिससे इस कुरूप और विभत्स सूर्प नखा को कठोर दंड दिया जा सके। आप सभी मित्रों को नव वर्ष 2013 की हार्दिक शुभ कामनाओं सहित आपका अपना- सुशील अवस्थी "राजन" पूर्व विधायक प्रत्याशी, 175, कैंट विधान सभा क्षेत्र, लखनऊ, यूपी, मोबाइल- 09454699011 

बुधवार, 5 दिसंबर 2012

राजनीति टुच्चई

तुम टुच्चई को राजनीति कहते,
हम कहते राजनीति टुच्चई।
एफडीआई का खेल तुम्हारा,
मुझे समझ आ गयी।  

विरोध और समर्थन करना सिखा देगी जनता

    नेता हो तो मुलायम जैसा निडर ...धरती पुत्र ....fdi पर क्या राष्ट्रीय हित का निर्णय लिया है। विरोध क्या होता है कोई आपसे सीखे। बहिन मायावती जी को भी हार्दिक धन्यवाद् ...... आइयेगा 2014 के लोकसभा चुनाव में ....। जनता भी आपको ऐसा ही सबक देगी ... फिर आप भी कह उठोगे कि वाह री यूपी की जनता ..... समर्थन कैसे किया जाता है ...कोई इससे सीखे। 

मंगलवार, 4 दिसंबर 2012

jai jai ram katha


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित राम कथा में प्रेम भूषण जी महराज द्वारा राम कथा की महिमा का वर्णन करता एक सुन्दर भजन 

सोमवार, 3 दिसंबर 2012

मेरे राम

   आज कल मैं वाल्मीकि रामायण पढ़ रहा हूँ। अपनें राम को और बेहतर जाननें के लिए। कुछ जान सका परन्तु बहुत कुछ जानना शेष है। मेरी छुद्र बुद्धि के अनुसार राम को लोग दो तरह से जानते और मानते हैं 1- राम भगवान् थे, जो मनुष्य के रूप में अवतरित हुए। 2- राम मनुष्य थे, जो सत्कर्मों से भगवान् बन गए। 

योगी का एक मंत्री.. जिसे निपटाने के लिए रचा गया बड़ा षडयंत्र हुआ नाकाम

  सुशील अवस्थी 'राजन' चित्र में एक पेशेंट है जिसे एक सज्जन कुछ पिला रहे हैं। दरसल ये चित्र आगरा के एक निजी अस्पताल का है। पेशेंट है ...