शुक्रवार, 28 जुलाई 2017

अमर उजाला की लापरवाह रिपोर्टिंग


जांच शुरू.... तो ठीक है, लेकिन किसकी जांच शुरू कृपया यह तो बताएं। शिकायतकर्ता कौन है ये पाठक कैसे जानेगा? हालांकि फेसबुक और सोशल मीडिया के मेरे सभी मित्र जानते हैं कि वो डाक्टर एच एस पाहवा है और शिकायतकर्ता आपका भाई सुशील अवस्थी राजन है। इस खबर में यह कहा गया है शिकायत वीसी केजीएमयू से की गई है, जो कि पूर्णतया गलत है। शिकायत मुख्यमंत्री से की गई है। 
शुरुआत से ही केजीएमयू प्रशासन का रवैया इस मामले में अपने डॉक्टर को बचाने वाला रहा है। मैं इस जांच कमेटी को डॉ पाहवा के दोस्तों का याराना क्लब समझ रहा हूँ। फिर भी मैं जांच कमेटी के सामने उपस्थित हो रहा हूँ। जल्द ही मैं सीएम ऑफिस से आग्रह कर किसी बाहरी जांच एजेंसी से जांच करवाने की मांग करूँगा। कोई कितने भी जतन कर ले परंतु में इस डाक्टर को सिर्फ निलंबित नही बल्कि बर्खास्त करवा कर मानूँगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

योगी का एक मंत्री.. जिसे निपटाने के लिए रचा गया बड़ा षडयंत्र हुआ नाकाम

  सुशील अवस्थी 'राजन' चित्र में एक पेशेंट है जिसे एक सज्जन कुछ पिला रहे हैं। दरसल ये चित्र आगरा के एक निजी अस्पताल का है। पेशेंट है ...