सोमवार, 25 फ़रवरी 2013

सीताराम जी की प्यारी राजधानी ..... अयोध्या

मेरी अयोध्या यात्रा से सम्बन्धित कुछ छायाचित्र (फोटो)..... जिन्हें मैं आप सभी तक पहुंचा रहा हूँ| 
अयोध्या का तुलसी उद्यान 

सपत्नीक सरयू स्नान 

कनक भवन की चौखट पर सपरिवार सुशील अवस्थी 

चिंतन के कुछ पल 

पत्नी के साथ 

मैं सेवक समेत सुत नारी ...  साथ में मेरी बिटिया प्यारी 

कनक भवन के अन्दर राम भक्तों के मध्य 

हनुमान गढ़ी में बजरंगी दर्शन 

भाई जैसा मित्र पंकज चौरसिया सरयू नहाते हुए 


रविवार, 17 फ़रवरी 2013

रिशिका का जन्म दिन

15 फरवरी को मेरी 3 साल की प्यारी बिटिया रिशिका का जन्म दिन था। 14 को अखण्ड रामायण पाठ फिर 15 को आयोजित प्रीती भोज।  इस अवसर पर लखनऊ के अनेंक गणमान्य व आत्मीय जनों नें अपनें शुभाशीष से मेरी दुलारी के उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी का हार्दिक धन्यवाद्। आप भी अपना आशीर्वाद प्रदान करें।
रिशिका को केक  कटवाते श्री अरविन्द त्रिपाठी "गुड्डू" विधान परिषद् सदस्य 
श्री रामचरित मानस का अखंड पाठ 
श्री अशोक  बाजपेई  जी की गरिमा मयी उपस्थिति 
ईश पूजा 
प्रीती भोज में अपनी ऊर्जावान मौजूदगी से प्रीती की रीति को नयी परिभाषा देते यूपी सरकार के राज्य मंत्री श्री राजा चतुर्वेदी 
तू  सदा खुश रहे ये दुआ है हमारी 

योगी का एक मंत्री.. जिसे निपटाने के लिए रचा गया बड़ा षडयंत्र हुआ नाकाम

  सुशील अवस्थी 'राजन' चित्र में एक पेशेंट है जिसे एक सज्जन कुछ पिला रहे हैं। दरसल ये चित्र आगरा के एक निजी अस्पताल का है। पेशेंट है ...