गुरुवार, 6 जुलाई 2017

वित्तविहीन शिक्षकों का लखनऊ में प्रदर्शन

आज वित्तविहीन शिक्षक महासभा द्वारा लखनऊ के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में ताला जड़कर प्रदर्शन किया गया। जिससे कार्यालय का कामकाज पूरी तरह प्रभावित रहा। बाद में शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी नें मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौपा। इस अवसर पर उपस्थित वित्तविहीन शिक्षकों को संबोधित करते हुए शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी नें कहा कि अगर यूपी सरकार नें हमारी मांगे न मानी तो हम सड़कों पर उतरकर चक्का जाम कर उग्र प्रदर्शन करने को मज़बूर होंगे।
आपको बताते चलें कि माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा इन दिनों पूरे उत्तर प्रदेश में इस तरह का तालाबंदी आंदोलन चला रही है। प्रदेश की योगी सरकार नें पूर्व की अखिलेश सरकार द्वारा वित्तविहीन शिक्षकों को दिया जा रहा मानदेय रोकने की तयारी शुरू कर दी है, जिस वजह से इन शिक्षकों में खासा रोष व्याप्त है, और ये शिक्षक चरणबद्ध तरीके से पूरे प्रदेश के जिला विद्यालय निरीक्षकों के कार्यालयों में तालाबंदी कर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

योगी का एक मंत्री.. जिसे निपटाने के लिए रचा गया बड़ा षडयंत्र हुआ नाकाम

  सुशील अवस्थी 'राजन' चित्र में एक पेशेंट है जिसे एक सज्जन कुछ पिला रहे हैं। दरसल ये चित्र आगरा के एक निजी अस्पताल का है। पेशेंट है ...