रविवार, 30 जुलाई 2017

योग्य और अनुभवी नेताओं की कमी से जूझती यूपी भाजपा


एक समय था जब हम सुई से लेकर जहाज़ तक सब कुछ विदेशों से आयात करते थे। क्योंकि हमारे नए आज़ाद मुल्क के पास कुछ नही था, अंग्रेजों की गुलामी नें हमारा सबकुछ लूट लिया था। कभी कभी सोंचता हूँ कि क्या यूपी में भाजपा के पास भी अपने नेता नही है क्या? जो वह दूसरी पार्टियों से आज भी लगातार आयात कर रही है। चुनाव के समय आयात तो समझ में आता है, लेकिन लग रहा है उसके पास आज भी नेताओं की कमी है, जो वो बुक्कल जैसे 420 नेताओं को आयात करके ला रही है। ताज़्ज़ुब की बात तो ये कि भाजपा में पहले से मौजूद नेताओं को फिर भी अपना नकारापन समझ नही आ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

योगी का एक मंत्री.. जिसे निपटाने के लिए रचा गया बड़ा षडयंत्र हुआ नाकाम

  सुशील अवस्थी 'राजन' चित्र में एक पेशेंट है जिसे एक सज्जन कुछ पिला रहे हैं। दरसल ये चित्र आगरा के एक निजी अस्पताल का है। पेशेंट है ...