नई दिल्ली। बात-बात पर कपड़े उतारकर सुर्खियां बटोरने वाली मॉडल पूनम
पांडे क्रिकेटरों के लिए तो कपड़े उतार सकती हैं लेकिन राजनेताओं के लिए
नहीं। शुक्रवार को टीम अन्ना की ओर से पूनम को टीम में शामिल होने के
प्रस्ताव पर पूनम ने यह बात साफ कर दी।
एक वेबपोर्टल के साथ बातचीत में पूनम ने कहा कि फिलहाल टीम अन्ना के
साथ जुड़ने की कोई योजना में नहीं है। यहीं नहीं वह किसी भी मुद्दे को लेकर
स्ट्रिप करने वाली भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी आम भारतीय की तरह
वह भी भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं, लेकिन वह टीम अन्ना के साथ नहीं जुड़ेंगी।
पूनम ने कहा कि फिलहाल तो उनके फैंस को उनका कपड़े उतारना अच्छा लग रहा
हैं, जब उनके फैंस चाहेंगे तब वह फुल ड्रैस या बुर्का पहनकर भी अपनी फोटो
पोस्ट कर देंगी।
पूनम पांडे ने यह भी साफ किया कि वह किसी मुद्दे को लेकर कपड़े नहीं
उतारने जा रही हैं। पूनम ने कहा कि महंगाई उन्हें भी परेशान करती है, देश
की गरीबी को लेकर भी वह चिंतित हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह हर
बात को लेकर कपड़े उतार दें। यह किसी भी समस्या का समाधान नहीं है।
गौरतलब है कि सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की टीम की प्रमुख सदस्य
किरण बेदी चाहती हैं कि हॉट और सेक्सी पूनम पांडे उनके अभियान में शामिल
होकर युवाओं के बीच भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरुकता फैलाएं।
सूत्रों के आधार पर बताया गया है कि किरण ने खुद पूनम के पास अपनी टीम
में शामिल होने का प्रस्ताव भेजा है। अन्ना हजारे और उनकी टीम भ्रष्टाचार
के खिलाफ लोगों के बीच अलख जगा रही है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से कई
विवादों के चलते उनका अभियान सुस्त पड़ गया है। अब किरण पूनम को अपनी टीम
में शामिल करके देश के अधिक से अधिक युवाओं तक अपनी पहुंच बनाना चाहती है।
सूत्रों की मानें तो टीम अन्ना युवाओं के बीच पूनम की लोकप्रियता को
भुनाने के लिए इस प्रस्ताव पर विचार कर रही है। किरण का मानना है कि इस
चर्चित मॉडल के आने से उनके अभियान में तेजी आएगी।
पिछले कई दिनों से हर तरफ पूनम पांडे की चर्चा है। हाल ही में आइपीएल
में शाहरुख खान की टीम केकेआर की जीत के बाद उन्होंने न्यूड होकर सुर्खियां
बटोरीं। उसके बाद चर्चा होने लगी कि क्या वह ग्रैंड मास्टर विश्वनाथन आनंद
के विश्व विजेता बनने पर उनके लिए न्यूड होंगी। सूत्रों का कहना है कि
किरण बेदी भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने अभियान के लिए कुछ भी करने को तैयार
हैं इसलिए उन्होंने पूनम के सामने यह प्रस्ताव रखा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें