शनिवार, 28 अप्रैल 2012

सचिन को लेकर बाबा ने साधा केंद्र पर निशाना

    नई दिल्ली। सचिन तेंदुलकर के राज्यसभा में नामांकन को लेकर बाबा रामदेव ने शनिवार को केंद्र को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सचिन की आड़ में सरकार असली मुद्दों से ध्यान बांटने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केंद्र सरकार सचिन को साथ लेकर अपनी साख बचाना चाहती है। उन्होंने कहा कि सचिन का राज्यसभा के लिए नामांकन महज राजनीति नौटंकी है। यदि सरकार चाहती तो उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित कर सकती थी।
उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे और मेरा साथ केंद्र सरकार को रास नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि अन्ना और हमारे आंदोलन का विलय नहीं होगा। परंतु हमारी भ्रष्टाचार के खिलाफ और कालेधन को वापस लाने की लड़ाई जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

योगी का एक मंत्री.. जिसे निपटाने के लिए रचा गया बड़ा षडयंत्र हुआ नाकाम

  सुशील अवस्थी 'राजन' चित्र में एक पेशेंट है जिसे एक सज्जन कुछ पिला रहे हैं। दरसल ये चित्र आगरा के एक निजी अस्पताल का है। पेशेंट है ...