शुक्रवार, 20 अप्रैल 2012

अन्ना की हुंकार, एक मई से फिर शुरू होगा आंदोलन


movement will start from Shirdi by May 1 Anna
जन लोकपाल और काले धन के खिलाफ अलग-अलग अभियान चला रहे अन्ना हजारे और बाबा रामदेव अब एक साथ आंदोलन चलाएंगे।

3 जून को अनशन पर बैठेंगे
अन्ना हजारे और बाबा रामदेव ने शुक्रवार को एक संयुक्त प्रेस सम्मेलन में कहा कि जनलोकपाल बिल और काले धन के मुद्दे पर वे दोनों एक साथ हैं। रामदेव ने कहा कि एक मई से मैं छत्तीसगढ़ के दुर्ग से और अन्ना हजारे महाराष्ट्र के शिरडी से आंदोलन शुरू करेंगे।

आर-पार की लड़ाई का ऐलान
हजारे ने कहा कि यदि सरकार ने हमारी बात नहीं मानी तो अगस्त से सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई शुरू होगी। यह आंदोलन वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव तक जारी रहेगा।

अन्ना ने कहा कि उनका आंदोलन महाराष्ट्र के 35 जिलों में चलेगा। दोनों करीब महीने भर बाद 3 जून को दिल्ली में एक साथ एक दिन के सांकेतिक अनशन पर बैठेंगे।

घोटालों से देश का विकास रुका
अन्ना ने कहा कि लोकपाल की मांग को लेकर मैं मई में पूरे महाराष्‍ट्र का भ्रमण करूंगा और जनता को जागरूक करूंगा। रामदेव ने कहा‌ कि घोटालों से देश का विकास रुका है।

काला धन देश को मिलना चाहिए। मालूम हो कि अन्ना हजारे जन लोकपाल कानून के लिए और बाबा रामदेव कालेधन के खिलाफ जंग छेड़े हुए हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

योगी का एक मंत्री.. जिसे निपटाने के लिए रचा गया बड़ा षडयंत्र हुआ नाकाम

  सुशील अवस्थी 'राजन' चित्र में एक पेशेंट है जिसे एक सज्जन कुछ पिला रहे हैं। दरसल ये चित्र आगरा के एक निजी अस्पताल का है। पेशेंट है ...