शुक्रवार, 27 अप्रैल 2012

एनडी तिवारी को देना ही होगा ब्लड सैंपलः हाईकोर्ट

      पुत्र विवाद मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायणदत्त तिवारी को बड़ा झटका दिया है। मामले में सुनवाई करते हुए अदालत ने साफ किया कि एनडी तिवारी को डीएनए टेस्ट के लिए ब्लड सैंपल देना ही होगा। यदि जरूरत पड़ी तो इसमें पुलिस की भी मदद ली जा सकती है। ऐसे मामले में ‌किसी भी व्यक्ति को सैंपल के लिए बाध्य किया जा सकता है।

रोहित को भी डीएनए टेस्ट कराने का निर्देश
इससे पहले अदालत ने पिछली सुनवाई में कथित पुत्र रोहित, उसकी मां उज्ज्वला शर्मा और उसके पूर्व पति वीपी शर्मा का डीएनए टेस्ट करवाने का भी निर्देश दिया था। अदालत ने साफ किया था कि जिस तरह तिवारी ने सैंपल देने से मना किया है उनका रवैया मनमाना है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रोहित उन्हीं का बेटा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

योगी का एक मंत्री.. जिसे निपटाने के लिए रचा गया बड़ा षडयंत्र हुआ नाकाम

  सुशील अवस्थी 'राजन' चित्र में एक पेशेंट है जिसे एक सज्जन कुछ पिला रहे हैं। दरसल ये चित्र आगरा के एक निजी अस्पताल का है। पेशेंट है ...