देश के अगले राष्ट्रपति को लेकर
सियासी दांवपेंच शुरू हो गया है। कृषि मंत्री और राकांपा प्रमुख शरद पवार
ने एक गैर राजनीतिक व्यक्ति को राष्ट्रपति पद के लिए आदर्श विकल्प बताकर
इसे और रोचक बना दिया है। ऐसे में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम देश
के अगले राष्ट्रपति के लिए तगड़े प्रत्याशी के तौर पर उभर रहे हैं।
नए राष्ट्रपति का चुनाव जून में होना है। उल्लेखनीय है कि मौजूदा राष्टपति प्रतिभा पाटिल का कार्यकाल 25 जुलाई 2012 को खत्म हो रहा है। मनमोहन सरकार के पास संख्या बल की कमी राष्ट्रपति पद चुनाव के लिए मनमोहन सरकार के पास संख्या बल की कमी है। विपक्षी दल भी किसी एक प्रत्याशी के नाम पर आमराय बनाने में असफल रहे हैं। एसे में यह माना जा रहा है कि इस बार कोई गैर राजनीतिक उम्मीदवार ही देश का अगला राष्ट्रपति होगा। इस दौड़ में एपीजे अब्दुल कलाम का नाम सबसे आगे माना जा रहा है। पीए संगमा का नाम आगे नहीं बढ़ाया हालांकि पवार ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया कि उनकी पार्टी की ओर से इस पद के लिए पीए संगमा के नाम का समर्थन किया जा रहा है। पवार ने कहा कि यूपीए और एनडीए दोनों के पास अपने-अपने उम्मीदवार को राष्ट्रपति बनाने के लिए पर्याप्त नंबर नहीं है। ऐसे में मुझे लगता है कि इस पद के लिए कोई गैर राजनीतिक व्यक्ति सर्वथा उपयुक्त होगा। हमें अपनी सीमाएं पताः पवार उनसे पूछा गया था कि क्या राकांपा ने इस पद के लिए पूर्व लोकसभा स्पीकर पी. एस. संगमा का नाम प्रस्तावित किया है। पवार ने कहा कि हमारे कुल 16 सांसद हैं और हमें अपनी सीमाएं पता हैं। सभी पार्टियां इस पद के लिए एक योग्य उम्मीदवार के नाम पर सहमति बनाने के लिए प्रयास कर रही हैं। देश की मौजूदा राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का कार्यकाल इस साल जुलाई में समाप्त हो रहा है। हर दल की ताकतः दल--विधायक--सांसद--वोट की कीमत यूपीए कांग्रेस --1177--277--3,30,485 तृणमूल--199--28--48,049 द्रमुक--25--25--21,780 राकांपा--94--16--23,850 राजद--27--6--8934 एनसी 28--5--5556 मुस्लिम लीग--20--2--4456 जेवीएम--11--2--3352 एआईएमआईएम--7--1--1744 बीपीएफ--12--2--2808 केरल कांग्रेस--9--1--2076 राष्ट्रीय लोकदल--9--6--6220 लोजपा--1--1--881 कुल--1619--372--4,60,191 एनडीए भाजपा--825--163--2,23,885 जनता दल (यूनाइटेड)--121--30--42,153 शिरोमणि अकाली दल--57--7--11,564 शिवसेना--45 15--18,495 जेएमएम--18--2--4584 अगप--10--3--3284 एचजेसी--1--1--820 कुल--1077--221--3,04,785 अन्य दल समाजवादी पार्टी--230--30--68,812 बहुजन समाज पार्टी--91--36--43,349 अन्नाद्रमुक--158--14--36,920 वामपंथी दल (4)--196--39--51,682 टीडीपी--86--11--20,516 जनता दल (सेकुलर)--30--3--6138 पीडीपी--22--0--1584 टीआरएस--12--2--3192 कुल--928--155--2,62,408 नोटः राष्ट्रपति बनने के लिए किसी भी उम्मीदवार को कम से कम 5,49,442 मत प्राप्त करने होंगे। |
सोमवार, 23 अप्रैल 2012
दूसरी बार राष्ट्रपति बनेंगे 'मिसाइल मैन'?
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
योगी का एक मंत्री.. जिसे निपटाने के लिए रचा गया बड़ा षडयंत्र हुआ नाकाम
सुशील अवस्थी 'राजन' चित्र में एक पेशेंट है जिसे एक सज्जन कुछ पिला रहे हैं। दरसल ये चित्र आगरा के एक निजी अस्पताल का है। पेशेंट है ...
-
सत्तासीन रामवादी कृपया प्रजा और राजा के संबंधों के लिए तुलसीदास की इस चौपाई का दिन में एक बार अवश्य स्मरण करें। जासु राज प्रिय प्र...
-
विभीषण द्वारा रावण को समझाने के लिए तुलसीदास अपने महाकाव्य राम चरित मानस के सुन्दरकाण्ड में यह सुन्दर चौपाई लिखते है- काम, क्रोध, मद, ...
-
कौन ऐसा हिन्दू होगा जो अपने जीवन काल में एक बार अपने मुंह से यह न बोलता होगा कि राम नाम सत्य है। हाँ ये भी हो सकता है कि वह अपने पूर...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें