शनिवार, 21 अप्रैल 2012

"क्या हुआ तेरा वादा"

      उत्तर प्रदेश की नई सपा सरकार बेरोजगारी भत्ते के अपनें ही बुने लोकलुभावनें जाल में फंसती दिख रही है। सरकार बनते ही जिस तरह प्रदेश के सेवा योजन कार्यालयों में पंजीकरण के लिए भीड़ उमड़ी थी, तभी स्पष्ट होनें लगा था कि यह सरकार ठीक से अपना वादा नहीं निभा सकेगी। परन्तु युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के शपथ ग्रहण के तुरंत बाद आयोजित प्रेस वार्ता में सी एम् द्वारा दिखाई गयी दरियादिली से बेरोजगारों को भरोसा हुआ था कि कुछ भी हो यह मुख्यमंत्री अपना वादा निभाएगा जरुर। उम्र के तमाम पेंच और बंधनों में बाँधनें के बावजूद २१ लाख बेरोजगारों को १००० रूपया प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देनें में भी यह सरकार पूरी तरह राजी नहीं दिख रही है। अब सरकारी मंशा २१ लाख युवा बेरोजगारों के आंकड़े को भी किसी न किसी तरह कम करनें की है। मुख्यमंत्री जी आपका मिशन २०१२ तो जनता को लुभावनें वादों की पोटली थमा कर संपन्न हो गया है, लेकिन अगर आपकी सरकार ऐसे ही सुस्त चाल चलती रही तो २०१४ के लोकसभा चुनाओं में आप जनता को क्या कहेंगे? क्योंकि जनता तो आप से पूंछेगी ही कि "क्या हुआ तेरा वादा"

4 टिप्‍पणियां:

योगी का एक मंत्री.. जिसे निपटाने के लिए रचा गया बड़ा षडयंत्र हुआ नाकाम

  सुशील अवस्थी 'राजन' चित्र में एक पेशेंट है जिसे एक सज्जन कुछ पिला रहे हैं। दरसल ये चित्र आगरा के एक निजी अस्पताल का है। पेशेंट है ...