अग्नि-5 की सफलता के बाद अब भारत जल्द ही अग्नि-6 मिसाइल को
विकसित करने के अपने अभियान को आगे बढ़ाने में जुट जाएगा। अग्नि-5 की योजना
को परवान चढ़ाते-चढ़ाते भारत ने अग्नि-6 की भी तैयारियां शुरू कर दी थी।
अग्नि-6 मिसाइल से वो 6 से 8 हजार किलोमीटर तक मारक क्षमता हासिल कर लेगा।
सूत्रों के अनुसार भारत अपने को रक्षा क्षेत्र में मजबूत करने के लिए
10 हजार किलोमीटर तक मारक क्षमता वाली मिसाइल भी बनाना चाहता है। जिसका
सुझाव पूर्व वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल पी.वी. नायक ने केंद्र को दिया
था। केंद्र इस सुझाव पर विचार कर रहा है। 10 से 14 हजार तक की मारक क्षमता
वाली मिसाइलें पूरे विश्व में केवल चीन, रूस और अमेरिका के पास ही हैं।
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन [डीआरडीओ] अग्नि-6 मिसाइल को जमीन से और पनडुब्बी से छोड़ने की तकनीक पर भी कार्य करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें