इस्लामाबाद। भारत को अग्नि- 5 का जवाब देने के लिए पाकिस्तान ने बुधवार को हत्फ-4 [शाहीन 1ए] मिसाइल का
परीक्षण किया।
जियो न्यूज के मुताबिक भारत द्वारा परमाणु-क्षमता संपन्न व 5,000 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली अग्नि-5
मिसाइल के परीक्षण के कुछ दिन बाद ही पाकिस्तान ने यह परीक्षण किया है।
पाकिस्तान ने इससे पूर्व मिसाइल परीक्षण कर भारत को अग्नि- 5 का जवाब दिए जाने की बात कही थी।
इसके लिए पाक ने चेतावनी नोटिस भी जारी किया था,
जिसमें लिखा था
कि पाक आने वाले दिनों में मिसाइल परीक्षण कर सकता है लिहाजा भारत अरब सागर में अपने जहाज और
यहां से जाने वाली हवाई उड़ानों पर कुछ दिनों के लिए रोक लगाए।
बुधवार को हुआ हत्फ 4 का परीक्षण भी इसी की एक कड़ी है। इससे पूर्व पाकिस्तान की नौसेना ने मिसाइलों से लैस
पहला अत्याधुनिक
फास्ट अटैक युद्धक पोत दो दिन पहले ही चीन की गोदी से अपने बेड़े में शामिल किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें