शुक्रवार, 22 सितंबर 2017

कश्मीर मसले पर पाक को संयुकर राष्ट्र में नहीं मिला उसके जिगरी यार चीन का समर्थन

   
  
   कश्मीर मुद्दे पर चीन ने पाकिस्तान को झटका दिया है. पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में मांग की थी कि कश्मीर समस्या के हल के लिए एक विशेष प्रतिनिधि की नियुक्ति की जाए. लेकिन चीन ने अपने ‘पक्के दोस्त’ की मांग के उलट शुक्रवार को कहा कि इस मसले का समाधान भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय बातचीत से होना चाहिए. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक़ चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा, ‘कश्मीर मुद्दे पर चीन की स्थिति साफ़ है. यह मुद्दा हल होना बाक़ी है. चीन उम्मीद करता है कि भारत और पाकिस्तान संपर्क और संवाद बढ़ा सकते हैं और उपयुक्त विषयों को सही तरीक़े से संभाल सकते हैं.’
इससे पहले ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ़ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) ने भी कश्मीर में संयुक्त राष्ट्र का प्रस्ताव लागू करने की मांग उठाई थी. चीन का ताजा बयान इसी से जुड़े सवाल पर आया है. वहीं पिछले हफ़्ते ही भारत ने ओआईसी से दो टूक शब्दों में कहा था कि वह भारत के अंदरूनी मामलों में न बोले तो बेहतर होगा.
चीन के बयान से पहले भारत ने भी पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है. संयुक्त राष्ट्र महासभा में आतंकवाद के मुद्दे को लेकर पाकिस्तान पर बेहद सख़्त टिप्पणी करते हुए भारत की प्रथम सचिव एनम गंभीर ने कहा कि पाकिस्तान आतंक का गढ़ है और अपने छोटे से इतिहास में ही वह आतंक का पर्याय बन गया है. इस दौरान उनका कहना था कि पाकिस्तान अब आतंकिस्तान बन चुका है, जहां वैश्विक आतंकवाद पैदा हो रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

योगी का एक मंत्री.. जिसे निपटाने के लिए रचा गया बड़ा षडयंत्र हुआ नाकाम

  सुशील अवस्थी 'राजन' चित्र में एक पेशेंट है जिसे एक सज्जन कुछ पिला रहे हैं। दरसल ये चित्र आगरा के एक निजी अस्पताल का है। पेशेंट है ...