गुरुवार, 14 सितंबर 2017

उमेश और उनकी मोटरसाइकिल यात्रा से सहमी सरकार


  वित्तविहीन शिक्षकों के हित की लड़ाई लड़ रहे एमएलसी यूपी उमेश द्विवेदी की अनवरत जारी मोटर साइकिल यात्रा अब सरकार की पेशानी पर बल डाल रही है। सूत्र बताते हैं कि एलआइयू (लोकल इंटलिजेंट यूनिट) नें सरकार को सूचना देते हुए आगाह किया है कि शिक्षक जागरूकता यात्रा बहाने पूरे प्रदेश का मोटरसाइकिल से दौरा कर रहे एमएलसी उमेश द्विवेदी प्रदेश की शांति व्यवस्था के लिए खतरा बन सकते हैं। माध्यमिक वित्तविहीन महासभा के अध्यक्ष और एमएलसी द्विवेदी के अनुसार वो 4 दिसंबर को लखनऊ में वित्तविहीन शिक्षकों के साथ योगी सरकार द्वारा किये जा रहे भेदभाव के खिलाफ एक विशाल रैली करने जा रहे हैं। एलआइयू को पूरी संभावना है कि इस रैली में जागरूकता यात्रा की वजह से उम्मीद से कई गुना ज्यादा शिक्षक एकत्र हो सकते हैं। क्योंकि उमेश पिछले बीस बाइस दिनों में दर्जनों जिलों में शिक्षकों को सरकार के खिलाफ एक बड़े आंदोलन के लिए उकसा चुके हैं। और ये प्रक्रिया अभी भी जारी है। सूत्र बताते हैं कि सरकार को सौंपी गई 27 पन्नों की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि चूंकि वित्तविहीन शिक्षकों को अखिलेश सरकार में दिया जा रहा मानदेय इस सरकार के आते ही रोक दिया गया है, इसलिए वित्तविहीन शिक्षकों में योगी सरकार के खिलाफ पहले से ही रोष व्याप्त है। ऐसे में राजधानी लखनऊ में इन शिक्षकों का एकत्रीकरण कभी भी हिंसक रूप ले सकता है।

1 टिप्पणी:

  1. आदरणीय उमेश दादा को प्रणाम।
    इतिहास के पन्नो में आपका नाम दर्ज होने वाला है।
    वित्तविहीन शिक्षकों की लड़ाई आप जीत कर आएंगे।
    उमेश दादा ज़िंदाबाद

    जवाब देंहटाएं

योगी का एक मंत्री.. जिसे निपटाने के लिए रचा गया बड़ा षडयंत्र हुआ नाकाम

  सुशील अवस्थी 'राजन' चित्र में एक पेशेंट है जिसे एक सज्जन कुछ पिला रहे हैं। दरसल ये चित्र आगरा के एक निजी अस्पताल का है। पेशेंट है ...