मंगलवार, 19 सितंबर 2017

उद्घाटन के 24 घंटे पहले बह गया बिहारी सुशासन बाबू नीतीश का 389 करोड़ी बांध

     
   बिहार में भागलपुर के कहलगांव में क़रीब 389.31 करोड़ की लागत से बना एक बांध ढह गया. वह भी उद्घाटन से महज़ 24 घंटे पहले. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को इसका उद्घाटन करने वाले थे. लेकिन अब इस घटना की वज़ह से यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है.
डीएनए के मुताबिक कहलगांव के लिए सिंचाई परियोजना के तहत बटेश्वरस्थान गंगा पंप परियोजना तैयार की थी. इसी के तहत पुराने बांध की जगह नया बनाया जा रहा था. इसके ज़रिए भागलपुर के 18,620 और झारखंड के गोड्‌डा जिले के 22,658 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मिलने वाली है. हालांकि फिलहाल बांध टूट जाने से अभी तो नज़दीकी इलाकों को बेवज़ह की तक़लीफ ही मिल रही है. ख़बरों के मुताबिक बांध का पानी शहर में घुस आया है. शहर के कई निचले इलाकों में भी पानी भर गया है.
दूसरी तरफ इस घटना पर राजनीति भी शुरू हो गई है. इंडिया टुडे के अनुसार बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने सीधे नीतीश सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप जड़ दिया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘भ्रष्टाचार की वज़ह से एक और बांध ढह गया. क्या मुख्यमंत्री इस पर कोई ज़वाब देंगे.’ वहीं राज्य के जल संसाधन मंत्री लल्लन सिंह ने कहा, ‘बांध से पूरी क्षमता के साथ पानी छोड़ने के कारण उसका पुराना वाला हिस्सा टूटा है. इस घटना के बांध के नवनिर्मित हिस्से को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

योगी का एक मंत्री.. जिसे निपटाने के लिए रचा गया बड़ा षडयंत्र हुआ नाकाम

  सुशील अवस्थी 'राजन' चित्र में एक पेशेंट है जिसे एक सज्जन कुछ पिला रहे हैं। दरसल ये चित्र आगरा के एक निजी अस्पताल का है। पेशेंट है ...