जैसा कि हम सब जान चुके हैं कि भारत सरकार नें हिजबुल सरगना सैयद सलाहुद्दीन को अमेरिका द्वारा वैश्विक आतंकवादी घोषित करवा लिया है। मेरे अनुसार ये मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि है। हालाँकि अपने देश भारत में वैश्विक अर्थात विदेश नीति से सम्बंधित उपलब्धियों को ज्यादा गभीरता से नहीं लिया जाता फिर भी मैं भारत सरकार की इस उपलब्धि की सराहना किये बिना नहीं रह सकता।
काश्मीर में बुरहान बानी की मौत के बाद से पाकिस्तान विश्व मंचों पर भारत सरकार और सेना पर मानवाधिकार उल्लंघन का मिथ्या दोष लगाकर उसे कटघरे में खड़ा करने का गंभीर प्रयास कर रहा था। अब हिजबुल सरगना सलाहुद्दीन का ही आतंकवादी घोषित हो जाना भारत सरकार और सेना को वैश्विक प्रमाणिकता की पुष्टि है। कश्मीर में सलाहुद्दीन का आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन काफी मज़बूत स्थिति में है। अब भारतीय सेना को वहां इससे जुड़े आतंकियों की कब्रें खोदने में ज्यादा आसानी होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें