सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' को पाकिस्तान में ईद के मौके पर रिलीज करने पर रोक लग सकती है. दरअसल पाकिस्तान के कई फिल्मकार और संगठन ईद के मौके पर इस फिल्म को रिलीज होने से रोकने की मांग कर रहे हैं.
पाकिस्तान फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन और पाकिस्तान फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के अलावा कुछ स्थानीय फिल्म निर्देशक 'ट्यूबलाइट'की रिलीज को रोकने की कोशिश कर रहे हैं.
ट्यूबलाइट से व्यापार पर पड़ सकता प्रभाव
उनका मानना है कि इसी समय पाकिस्तानी फिल्में भी रिलीज होनी हैं. ऐसे में 'ट्यूबलाइट' से उनकी फिल्मों का व्यापार प्रभावित हो सकता है.
'ट्यूबलाइट' को ईद पर रिलीज नहीं करने की मांग करने वालों का कहना है कि 2010 में सरकार ने यह निर्णय लिया था कि पाकिस्तान में मुस्लिम अवकाश के दिन कोई भी भारतीय फिल्म रिलीज न की जाए.
विरोध करने वाले फिल्मकारों ने इस मामले में जरूरत पड़ने पर अदालत जाने की भी धमकी दी है.
इस बार पाकिस्तान में दो स्थानीय फिल्में 'यलगार' और 'शोर शराबा' 2017 में रिलीज होने वाली हैं. कबीर खान द्वारा निर्देशित 'ट्यूबलाइट' में चीन की अभिनेत्री झू झू भी मुख्य भूमिका में हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें