अन्ना हजारे
(सुशील अवस्थी "राजन" )
अन्ना फिर से करेंगे अनशन,
उनके ही पीछे है जनमन,
नेता सब बेचैन हैं,
कुछ धक्-धक्,धक्-धक् बोलते,
लेकिन कुछ तो मौन हैं,
अब कैसे होगी लूट,
लोकपाल यदि आ गया नहीं रहेगी छूट,
कैसे चलेगी पार्टी,
और कैसे घर-बार,
अन्ना तुने कर दिया हम सबका बंटाधार,
लोकतंत्र पर खतरा है,
देते दिन रात दुहाई,
लगता है स्विस बैंक की भी,
चली जाएगी कमाई,
मूरख जनता के तो देखो
हम ही भाग्य-विधात हैं,
लगता ये तो जाग गयी है,
और अन्ना के साथ है,
अन्ना जैसी सादगी,
राष्ट्र-भक्ति कहाँ से लाऊँ,
ले भी आऊँ,
तो फिर कैसे
सियासत में टिक पाऊँ,
राजनीति के नेताओं पर,
अन्ना नाम की सुनामी आई,
एक तरफ है कुआं दिख रहा,
एक तरफ है खाईं ,
अन्ना जी चुनाव में
कम पैसा नहीं लगता,
इसीलिये तो तू चुनाव न लड़ता,
राजनीती से भगता,
बात ठीक तब होती,
जब इलेक्शन लड़ तू दिखाए
देख तेरा फिर पाक साफ सा जीवन
खुद ही भ्रष्ट हो जाये,
Sundar Prastuti.
जवाब देंहटाएंanna is payed agent of congress italian mafia says vishwabandhu gupya honest retired income tax officer and socialist. wach video on chauthiduniya.com
जवाब देंहटाएंANNA JEE WE R WITH U AAPKO DEKHKAR GHANDI JEE KEE YAAD AA JATI HAI.
जवाब देंहटाएं