शुक्रवार, 11 अगस्त 2017

इंसेफलाइटिस या योगीफिलाइटिस


गोरखपुर का बाबा राघवदास मेडिकल कालेज इंसेफलाइटिस बुखार से होने वाली मौतों के कारण जाना जाता है। अगर इन मौतों को कुदरत का कहर कहा जाय तो गलत नही होगा। अब ये मेडिकल कालेज एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया जब एकाएक यहां से कुछ एक दिनों में ही पचासों मौतों की खबरें आने लगी। इसबार की ये मौतें कुदरती से ज्यादा मानवीय लापरवाही और संवेदनहीनता की वजह से हुई हैं। 
कहा जा रहा है ये मौतें ऑक्सीजन सप्लाई ठप होने की वजह से हुई हैं। हालांकि यूपी सरकार इस बात से पल्ला झाड़ रही है, परंतु ऑक्सीजन सप्लाई कंपनी और कॉलेज के बीच गतिरोध को स्वीकार कर रही है। अगर ये ऑक्सीजन आपूर्ति ठप होने वाली बात सही निकलती है तो फिर मैं इन मौतों को योगीफलैटिस से हुई मौते कहूंगा। क्योंकि सीएम आदित्यनाथ का यह गृह जनपद है तथा योगी जी यहां परसों ही पधारकर वापसी भर किये हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

योगी का एक मंत्री.. जिसे निपटाने के लिए रचा गया बड़ा षडयंत्र हुआ नाकाम

  सुशील अवस्थी 'राजन' चित्र में एक पेशेंट है जिसे एक सज्जन कुछ पिला रहे हैं। दरसल ये चित्र आगरा के एक निजी अस्पताल का है। पेशेंट है ...