गुरुवार, 17 अगस्त 2017

हिन्दू तुष्टिकरण कार्ड खेलते योगी

 
    उत्तर प्रदेश के थानों में लम्बे समय से श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने की परंपरा रही है | जो आज भी निर्बाध रूप से जारी है | इसे न तो कभी किसी नें रोका है, और न ही कभी कोई इसे रोक पायेगा | क्योंकि भगवान् श्री कृष्ण का जन्म ही कारागार में हुआ है, इसलिए थानें और जेलें उनके जन्मस्थल के प्रतीक स्वरुप हैं | फिर भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बाबा योगीनाथ नें अपनी पूर्ववर्ती सपा सरकार पर एक और तोहमत मढ़ने की कोशिश की है कि थानों में मनाई जानें वाली जन्माष्टमी को अखिलेश सरकार नें रोकने की कोशिश की थी | हालाँकि अखिलेश नें तत्काल ही बाबा योगी के इस आरोप को ख़ारिज भी कर दिया | 
   बाबा योगी नें हिन्दू तुष्टिकरण के अपने तरकश से एक और शक्तिशाली बाण चलाया कि अगर हम ईद या अन्य अवसरों पर सड़क पर होने वाली नमाज़ नहीं रोक सकते तो फिर हमें यह भी हक़ नहीं है कि हम कांवड़ियों के डीजे आदि कार्यक्रमों पर किसी तरह का कोई प्रतिबन्ध लगाएं, क्योंकि कांवड़ यात्रा कोई शवयात्रा नहीं है | उनके इस बयान का कट्टरवादी हिन्दुओं ने दिल खोलकर स्वागत किया है | हालाँकि हिंदुत्व एक अति सहिष्णु विचार है लेकिन इधर कुछ वर्षों में भाजपा और उसके सहयोगी संगठनों नें इसे अराजक और असहिष्णु बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है | 
 
 हिंदुत्व को अराजक और असहिष्णु बनाने में तथाकथित धर्म निरपेक्ष दलों के योगदान को भी हम नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते | जिन्होनें हिन्दू प्रतीकों का अपमान कर बहुसंख्यक हिन्दुओं के मन में कुंठा को इकट्ठा होनें का बेवजह अवसर उपलब्ध करवाया | जिसका लाभ भारतीय जनता पार्टी ने अभी कुछ ही मांह पूर्व हुए यूपी विधान सभा चुनावों में उठाया, जब उसनें लोहे को लोहा कटेगा वाली स्टाइल में मुस्लिम तुष्टिकरण के विरोध में हिन्दू तुष्टिकरण कार्ड खेला | जिस वजह से भाजपा नेता नरेंद्र दामोदर दास मोदी नें कब्रिस्तान बनाम श्मशान और ईद बनाम दिवाली जैसे मुद्दों से यहाँ योगी सरकार की स्थापना की | अब योगी सरकार आये दिन अपने हिन्दू तुष्टिकरण के आधार स्तम्भ को मज़बूती देनें का काम कर रही है | अब जब जब ये सरकार गुड़ गवर्नेंस के मुद्दे पर फेल होगी तब तब ये शुतुरमुर्ग की तरह हिन्दू तुष्टिकरण के रेगिस्तान की रेत में अपना चेहरा छुपाने की कोशिश करेगी ही | 
    गौर करने वाली बात यह है कि योगी का यह हिन्दू तुष्टिकरण युक्त बयान भी ऐसे समय आया है जब गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन की कमी से हुई बच्चों की मौत के मामले में यह सरकार चारों तरफ से घिरती हुई दिख रही है | 

सुशील अवस्थी "राजन"  मोबाइल नंबर - 9454699011 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

योगी का एक मंत्री.. जिसे निपटाने के लिए रचा गया बड़ा षडयंत्र हुआ नाकाम

  सुशील अवस्थी 'राजन' चित्र में एक पेशेंट है जिसे एक सज्जन कुछ पिला रहे हैं। दरसल ये चित्र आगरा के एक निजी अस्पताल का है। पेशेंट है ...