रविवार, 6 अगस्त 2017

25 साल बाद पाक में मंत्री बना कोई हिन्दू


डॉ दर्शन लाल को पाकिस्तान की नई अब्बासी सरकार के मंत्रिमंडल में जगह दी गई है | 25 साल बाद पाकिस्तान में किसी हिन्दू को यह मुकाम हासिल हुआ है | नए प्रधानमंत्री अब्बासी के मंत्रिमंडल में 6 नए चेहरों को शामिल किया गया है, जिसमें सिंध प्रान्त से आने वाले डॉ दर्शन को भी जगह दी गयी है | डॉ दर्शन को चार प्रांतों खैबर पख्तूनख्वां, पंजाब, सिंध और बलूचिस्तान के कोआर्डिनेशन की भी जिम्मेदारी दी गई है | साल 2013 में उन्हें दूसरी बार नवाज़ शरीफ की अगुवाई वाली pml- n पार्टी के टिकट पर अल्पसंख्यक कोटे से सांसद चुना गया था | 65 साल के डॉ लाल सिंध प्रान्त के घोटकी जिले के मीरपुर मथेलो शहर में प्राइवेट प्रैक्टिस करते हैं | माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री बनाये गए डॉ दर्शन को आगामी चुनावों में पार्टी के लिए हिन्दू अल्पसंख्यकों का वोट हासिल करने के लिए सत्ताधारी दल नें उन्हें यह सम्मान प्रदान किया है | जबकि हिंदुस्तान की सत्ताधारी पार्टी भाजपा नें उत्तर प्रदेश के चुनावों में मुस्लिम अल्पसंख्यकों को एक भी टिकट देना तक ठीक नहीं समझा | 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

योगी का एक मंत्री.. जिसे निपटाने के लिए रचा गया बड़ा षडयंत्र हुआ नाकाम

  सुशील अवस्थी 'राजन' चित्र में एक पेशेंट है जिसे एक सज्जन कुछ पिला रहे हैं। दरसल ये चित्र आगरा के एक निजी अस्पताल का है। पेशेंट है ...