शिक्षक साथियो मानदेय बन्द हो चुका है। शायद अब सभी को पता चल गया होगा कि गुमराह करने वालों की भी आवाज़ अब बन्द होने लगी है। मैं पहले भी कहता रहा हूं कि कुछ तथाकथित गुमराही नेता सरकार की चाटुकारिता में भोले-भाले हमारे ग़रीब शिक्षकों को भ्रमित कर रहे हैं। आज शिक्षक ठगा सा अवाक् और निराश हो रहा है, और ये लोग कह रहे हैं कि मानदेय बढ़ कर आ रहा है। फिर टोकन ग्रांट दिला कर सारे विद्यालयों को ऐडेड कराने का दिवास्वप्न दिखा कर अपनी ही पीठ थपथपा रहे हैं। अब नियमावली की घुट्टी पिलाना भी शुरू कर दिए है । मुझे नहीं लगता कि अब लोग इन्हें पढ़ते और सुनते होंगे। इन्हें झूठ पर झूठ महाझूँठ बोलने की क्या मजबूरी थी?
साथियों मैं आप सभी से अपील और विनम्र अनुरोध करता हूँ कि हम चरणबद्ध संघर्ष की रणनीति बना कर आज 21 अगस्त 17 से "वित्तविहीन शिक्षक अधिकार यात्रा" मोटरसाइकिल से वाराणसी जनपद के जौनपुर सीमा से माo उमेश द्विवेदी प्रदेश अध्यक्ष व Mlc लखनऊ एवं माo संजय कुमार मिश्र कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष व Mlc बरेली-मुरादाबाद,श्री अशोक राठौर,श्री अजय सिंह एडवोकेट,श्री संजीव बाजपेयी,श्री अखिलेश सिंह श्री रामपाल जांगड़ा सहित आप सभी के नेतृत्व व सहयोग से प्रारम्भ करने जा रहे हैं। सम्पूर्ण प्रदेश ( 75 जनपद ) से होते हुए ये यात्रा 4 दिसंबर को लखनऊ में सम्पन्न होगी। इसी दिन 4दिसम्बर17 को महासम्मेलन होगा, जिसमें माo मुख्य मन्त्री,उपमुख्य मंत्री/शिक्षा मंत्री,उपमुख्य मंत्री माo केशव मौर्य जी,माo स्वामी प्रसाद मौर्य जी,माo सुरेश खन्ना जी सहित कई माo मंत्री गणों के उपस्थित रहने की प्रबल सम्भावना है।
आप सभी एक जुट होकर लोकतंत्र के मूल मंत्र अर्थात संख्या बल की ताक़त दिखायें, सफलता निश्चित है।
अंत में बस इतना कहना है-
युद्धों में कभी नहीं हारे , हम डरते है छलचंदो से,
हर बार पराजय पाई है , अपने घर के जयचंदो से।
आपका अपना - उमेश द्विवेदी, एमएलसी यूपी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें