गुरुवार, 10 मई 2012

जाये तो जाये कहाँ?

    उत्तर प्रदेश की जनता नें बड़ी आस और उम्मीद से प्रदेश में सत्ता परिवर्तन  किया  था, लेकिन अब ये उम्मीदें मिटटी में मिलती दिख रही हैं। निडर अपराधी और लापरवाह पुलिस अधिकारी इस अखिलेश सरकार की असली मंशा जाहिर कर रहे हैं।  दिनदहाड़े सडकों पर  जहाँ बेख़ौफ़ अपराधी गोलियां बरसा रहे हैं, वहीं पुलिस अधिकारी लोगो को हत्या करनें की मुफ्त सलाहें बाँट रहे हैं। ऐसे में आम आदमी नहीं समझ पा रहा है कि वो न्याय के लिए जाये तो जाये कहाँ? इन लापरवाह अधिकारियों के पास जो आम आदमी को हत्याएं करनें का नायाब तरीका बतला रहे हैं, या फिर मा0 मुख्यमंत्री जी के जनता दर्शन में, जहाँ हजारों फरियादी बगैर मुख्यमंत्री जी का दर्शन पाए ही मायूश होकर लौट रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

योगी का एक मंत्री.. जिसे निपटाने के लिए रचा गया बड़ा षडयंत्र हुआ नाकाम

  सुशील अवस्थी 'राजन' चित्र में एक पेशेंट है जिसे एक सज्जन कुछ पिला रहे हैं। दरसल ये चित्र आगरा के एक निजी अस्पताल का है। पेशेंट है ...