बुधवार, 23 मई 2012

जानलेवा पेट्रोल मूल्य वृद्धि

 पेट्रोल के दामों में 7.50 रुपये की वृद्धि पर आप सभी देश वासियों को हार्दिक बधाई। पेट्रोल की कीमतों में अभी तक के इतिहास में सबसे बड़ी बढ़ोत्तरी हुई है. कांग्रेस का कहना है कि इस पर सरकार का कोई जोर नहीं है... तो फिर सवाल यह उठता है कि यूपी इलेक्‍शन के समय पेट्रोल की कीमत क्‍यों नहीं बढ़ाई गई... अब जब सारे इलेक्‍शन समाप्‍त हो गए तो सरकार ने पेट्रोल की कीमत बढ़ा दी है... क्‍या सरकार की ओर से उसके तीन साल पूरे होने पर यह जनता को तोहफा समझा जाए... और महंगाई के इस झन्‍नाटेदार चाटा को सहने के लिए तैयार हुआ जाए... वह भी आज आधी रात से...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

योगी का एक मंत्री.. जिसे निपटाने के लिए रचा गया बड़ा षडयंत्र हुआ नाकाम

  सुशील अवस्थी 'राजन' चित्र में एक पेशेंट है जिसे एक सज्जन कुछ पिला रहे हैं। दरसल ये चित्र आगरा के एक निजी अस्पताल का है। पेशेंट है ...