मंगलवार, 10 अक्तूबर 2017

"नवाबी" नही "लक्ष्मणीय" होगा इस बार का लखनऊ महोत्सव

 
   इस बार के लखनऊ महोत्सव की थीम बदली हुई हो सकती है। खबर है कि योगी सरकार इस बार के महोत्सव को भगवान राम के अनुज लक्ष्मण के रंग में रंगने जा रही है। तमाम लोगों को इसमें अभी से दोष नज़र आ रहा है, परंतु मैं इसे एक बदली हुई सरकार के बदले एजेंडे के रूप में ले रहा हूँ। आखिर इस बात से कौन इंकार करेगा कि लखनऊ का पुराना नाम लखनपुरी ही था, जो धीरे धीरे अपभ्रंषित होकर लखनऊ में परिवर्तित हो गया। 
   यह भी सही है कि योगी बाबा की सरकार इस बहाने अपने भगवा एजेंडे को भी धार देकर अपने वोट बैंक को सीमेंटेट मजबूती देने के फिराक में है। यह भी कोई गैर कानूनी काम नही है। हर राजनीतिक दल को ऐसा करने का हक है। अच्छा हो बाबा की सरकार लखनऊ से नवाबी पहचान न छीने बल्कि इस पहचान में लक्ष्मण को भी शामिल करें। आने वाले दिनों में इसपर राजनीतिक तलवार बाज़ी तेज़ होनी है, फिलहाल इस प्रकरण पर मैं ही आप सबको शुरुआती अपडेट दे रहा हूँ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

योगी का एक मंत्री.. जिसे निपटाने के लिए रचा गया बड़ा षडयंत्र हुआ नाकाम

  सुशील अवस्थी 'राजन' चित्र में एक पेशेंट है जिसे एक सज्जन कुछ पिला रहे हैं। दरसल ये चित्र आगरा के एक निजी अस्पताल का है। पेशेंट है ...