शुक्रवार, 16 दिसंबर 2011

अन्धा बांटे रेंवडी

"अन्धा बांटे रेंवडी अपनों को ही देय" कहावत उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री महामान्नीय नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर एकदम फिट बैठ रही है| श्रीमान जी पर आरोप लगे हैं कि प्रदेश के गरीब किसानों को दिए जानें वाले अनुदानित ट्रैक्टर उन्होंने अपनें सगे सम्बन्धियों में बाँट दिए| एक और कैबिनेट मंत्री चन्द्र देव जी की भी महानता आजकल सुर्ख़ियों में है| इन महानुभाव नें मंत्री पद पर रहते हुए एक सरकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य पद का भी निरंतर मानदेय उठाया| २००७ से अब तक मज़ा उठा रहे माननीय पर अब तक किसी की नज़र न पड़ना भी कम आश्चर्य जनक नहीं है| अब जब यूपी में चुनाओं की धमक साफ़ सुनी जा रही है, तब इस मामले का प्रकाश में आना पूर्णतया राजनीतिक द्वेष की ही भावना दर्शाता है| इन पर सरकार बननें के साल भर के अन्दर ही कार्यवाही की जा सकती थी| 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

योगी का एक मंत्री.. जिसे निपटाने के लिए रचा गया बड़ा षडयंत्र हुआ नाकाम

  सुशील अवस्थी 'राजन' चित्र में एक पेशेंट है जिसे एक सज्जन कुछ पिला रहे हैं। दरसल ये चित्र आगरा के एक निजी अस्पताल का है। पेशेंट है ...