बुधवार, 28 दिसंबर 2011

क्योंकि पिक्चर अभी बाकी है



     मुंबई और दिल्ली में एक साथ शुरू हुआ अन्ना हजारे का शो इस बार फ्लाप होता हुआ दिख रहा है| राजनीतिक दलों की आपसी सांठ-गाँठ नें अन्ना के शो का सारा आकर्षण ही चुरा लिया| मुंबई की अति  व्यस्त जनता नें जहां अन्ना के आन्दोलन को ढेंगा दिखाया, वही हजारे के स्वास्थ्य नें भी उनका साथ नहीं दिया| फिलहाल अभी बाकी बचे दिनों पर निगाह रखिये शायद शो में कुछ नया स्टंट डाला जाय|
हमारे पडोसी चौबे जी आजकल अन्ना शो के फ्लाप होनें से बहुत दुखी हैं| ३ महीनें से कटे चल रहे केबिल टीवी कनेक्शन को श्रीमान जी नें सिर्फ अन्ना शो देखनें के लिए ही जुड़वाया  था|  किसी शाम मशाल जुलूस निकालना भी इसबार उनके एजेंडे में था| क्योंकि पिछली दफा उन्हें दूसरों के प्रायोजित जुलूसों में शामिल होकर पीड़ा जो उठानी पड़ी थी| क्योंकि हर सुबह के अखबार में चौबे जी को अपना नाम व फोटो खोजनें में चश्मा लगाकर खासी मशक्कत जो करनी पड़ी थी| जबकि आयोजक बंधू का फोटो और नाम चौबे जी बगैर चश्में के ही देख लेते थे|   पता नहीं देश भर में कितनें चौबे दुखी होंगे| ईश्वर उन सबके लिए भी इस शो में कुछ न कुछ स्टंट डालेगा जरुर, धैर्य रखिये चौबे जी ...क्योंकि पिक्चर अभी बाकी है ...मेरे दोस्त|
सुशील अवस्थी "राजन"    मोबाइल-08896520439

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

योगी का एक मंत्री.. जिसे निपटाने के लिए रचा गया बड़ा षडयंत्र हुआ नाकाम

  सुशील अवस्थी 'राजन' चित्र में एक पेशेंट है जिसे एक सज्जन कुछ पिला रहे हैं। दरसल ये चित्र आगरा के एक निजी अस्पताल का है। पेशेंट है ...