शनिवार, 27 मई 2017

जो कहूंगा, सच कहूंगा, सच के सिवा....

14 साल का वनवास भोगने के बाद अगर उत्तर प्रदेश में भाजपा का राज्याभिषेक हुआ है, तो उसके पीछे सिर्फ मोदी और मोदी लहर है। संयोग यह कि "नाथ" राजनाथ के हाथ से गई सत्ता फिर "नाथ" आदित्यनाथ के ही हाथ लगी है। मेरा अपना मानना है कि अगर इस बार भाजपा का सीएम यूपी में फेल हुआ तो अब उसका वनवास काल 14 साल का नहीं, बल्कि 140 साल का होगा। हालाँकि कुछ एक महीनों में किसी भी सरकार का मूल्यांकन बेहद पक्षपाती कृत्य है, फिर भी सरकार के कामकाज से उसके मुकाम का अंदाज़ा आसानी से लगाया जा सकता है। मेरी अगर मानिये तो मैं कहूंगा कि अपने अस्तित्व में आने के शुरुआती 4 दिनों तक योगी सरकार नें ठीक से काम किया है। अब ये सरकार भी अन्य सरकारों जैसी ही लग रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

योगी का एक मंत्री.. जिसे निपटाने के लिए रचा गया बड़ा षडयंत्र हुआ नाकाम

  सुशील अवस्थी 'राजन' चित्र में एक पेशेंट है जिसे एक सज्जन कुछ पिला रहे हैं। दरसल ये चित्र आगरा के एक निजी अस्पताल का है। पेशेंट है ...