मंगलवार, 9 अगस्त 2011

क्या आप तैयार हैं?

सुशील अवस्थी "राजन"   भ्रष्टाचारियों, चोरों, निकम्मों, और अपराधियों की रहनुमाई में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है, और दुनिया की दूसरी तेज़ी से उभरती अर्थव्यवस्था है| क्या कभी आपनें सोंचा, यदि इस देश की बागडोर राष्ट्र भक्त और ईमानदार लोगों के हाँथ आ जाय तब क्या होगा? हम दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश के रूप में जानें जा सकते हैं| 
      ऐसा करनें के लिए ब्रह्माण्ड के किसी दूसरे ग्रह से कोई नहीं आएगा, हमको आपको ही कुछ करना होगा| लोकतान्त्रिक व्यवस्था में सारी ताकत जनता के हाँथ होती है| हमें अपनी उसी ताकत का इस्तेमाल कर अपनें देश के भवितव्य को संवारना होगा| और वह ताकत निहित है हमारे वोट की ताकत में|
      हमें कसम खानी होगी कि हम अपनी इस ताकत को किसी भ्रष्टाचारी,बलात्कारी,अपराधी को नहीं सौपेंगे| हम अपनी इस ताकत का दान सिर्फ उसी को देंगे, जो ईमानदार छवि का होगा| निष्पक्ष और निःस्वार्थ मतदान ही भारत को सामर्थ्यशाली बनाएगा| क्या आप तैयार हैं? यदि हाँ, तो औरों को भी तैयार करिए|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

योगी का एक मंत्री.. जिसे निपटाने के लिए रचा गया बड़ा षडयंत्र हुआ नाकाम

  सुशील अवस्थी 'राजन' चित्र में एक पेशेंट है जिसे एक सज्जन कुछ पिला रहे हैं। दरसल ये चित्र आगरा के एक निजी अस्पताल का है। पेशेंट है ...