सुशील अवस्थी "राजन" भ्रष्टाचारियों, चोरों, निकम्मों, और अपराधियों की रहनुमाई में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है, और दुनिया की दूसरी तेज़ी से उभरती अर्थव्यवस्था है| क्या कभी आपनें सोंचा, यदि इस देश की बागडोर राष्ट्र भक्त और ईमानदार लोगों के हाँथ आ जाय तब क्या होगा? हम दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश के रूप में जानें जा सकते हैं|
ऐसा करनें के लिए ब्रह्माण्ड के किसी दूसरे ग्रह से कोई नहीं आएगा, हमको आपको ही कुछ करना होगा| लोकतान्त्रिक व्यवस्था में सारी ताकत जनता के हाँथ होती है| हमें अपनी उसी ताकत का इस्तेमाल कर अपनें देश के भवितव्य को संवारना होगा| और वह ताकत निहित है हमारे वोट की ताकत में|
हमें कसम खानी होगी कि हम अपनी इस ताकत को किसी भ्रष्टाचारी,बलात्कारी,अपराधी को नहीं सौपेंगे| हम अपनी इस ताकत का दान सिर्फ उसी को देंगे, जो ईमानदार छवि का होगा| निष्पक्ष और निःस्वार्थ मतदान ही भारत को सामर्थ्यशाली बनाएगा| क्या आप तैयार हैं? यदि हाँ, तो औरों को भी तैयार करिए|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें