गुरुवार, 15 सितंबर 2011

भारत के भावी प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी

      (सुशील अवस्थी "राजन") लग रहा है २०१४ के लोकसभा चुनाव के बाद नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री  होंगे| हालाँकि अभी ऐसा सोंचना जल्दबाजी ही होगी, फिर भी इस मजबूत संभावना को नकार पाना किसी के लिए आसान नहीं है, न तो कांग्रेस के लिए और न ही अडवाणी जी के लिए जो प्रधानमंत्री बनने का असंभव ख्वाब अपनी आँखों में संजोये हुए हैं| नरेन्द्र मोदी के पीएम बनने की सम्भावना की चर्चा न तो कांग्रेस ने शुरू की है, और न ही अडवाणी जी नें, बल्कि इस चर्चा को शुरुआत दी है अमेरिका नें| अमेरिकी CCR कमेटी नें मोदी के साथ-साथ बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के भी तारीफों के पुल बांधे हैं|
       कुछ भी हो यह तो सत्य ही है,कि इन दोनों मुख्यमंत्रियों नें अपनें-अपनें प्रदेशों को विकास की राह पर अग्रसर किया है| ऐसे में यदि इन्हें जनता प्रमोशन देनें की सोंच बैठे तो किसी को आश्चर्य करनें की जरुरत नहीं है| नरेन्द्र मोदी की विकासपरक कार्यपद्धति के आज सभी कायल हैं| यह भी सच है कि ये वही नरेन्द्र मोदी हैं, जिन पर कभी संकीर्ण धर्मवादी राजनीतिज्ञ होनें के आरोप लगते रहे हैं| पर ये सब अब पुरानी बातें हैं| रीढ़ी विहीन वर्तमान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को झेल रहे हिन्दुस्तानियों के लिए नरेन्द्र मोदी के पीएम बनने की खबर पर आम भारतीय की प्रतिक्रिया यही होती है, (खासकर तब  जब कोई नरेन्द्र मोदी के पिछले विवादास्पद राजनीतिक जीवन की बात करता है) कि  "छोंड़ो कल की बातें.... कल की बात पुरानी... नए दौर में लिखेंगे.... मिलकर नयी कहानी... हम हिन्दुस्तानी..." 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

योगी का एक मंत्री.. जिसे निपटाने के लिए रचा गया बड़ा षडयंत्र हुआ नाकाम

  सुशील अवस्थी 'राजन' चित्र में एक पेशेंट है जिसे एक सज्जन कुछ पिला रहे हैं। दरसल ये चित्र आगरा के एक निजी अस्पताल का है। पेशेंट है ...