(सुशील अवस्थी राजन") नरेन्द्र मोदी का उपवास संपन्न हुआ| तमाम धर्म गुरुओं नें जूस पिलाकर तुड़वाया उपवास|
वहीं बाघेला के उपवास पर देश नें नहीं किया विश्वास| कोई लाख मना करे लेकन मोदी के इस उपवास का ध्येय प्रधानमंत्री बनना ही है| मोदी का ऐसा सोचना कोई पाप नहीं है|
मोदी के प्रधानमंत्री बनने की चर्चा का जन्म कांग्रेस की नाकामियों से हुआ है| अभी तक देश राहुल बाबा में अपना भावी प्रधान मंत्री देख रहा था| लेकिन जनता के उस भावी पीएम की पोल खुल चुकी है| अब ऐसे में देशवासियों का नरेन्द्र भाई मोदी की तरफ आशा भरी निगाहों से देखना स्वाभाविक है|
नरेन्द्र मोदी क्या हैं सब अच्छी तरह जानते हैं| उनका पुराना विवादित राजनैतिक जीवन जनता की नजरों से छुपा नहीं है| उनके पापों की ही चर्चा करते रहनें के मूड में उनके विरोधी हो सकते हैं,जनता नहीं| उन्होंने यदि कहीं कुछ गलत किया होगा तो इस देश की न्याय पालिका उन्हें अवश्य दण्डित करेगी, जब कसाब जैसे अपराधी को न्याय के हवाले किया जा सकता है, तो फिर मोदी को क्यों नहीं? उनके अच्छे कामों पर भी गौर किया जाना चाहिए| विकास की जो इबारत मोदी नें लिखी है, उसकी चर्चा क्यों नहीं की जानी चाहिए?
सुशील अवस्थी "राजन"
09454699011
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें