हिन्दुओं के पौराणिक आख्यानों में भष्मासुर की एक कथा आती है, जिसमे वह भगवान् शंकर को प्रसन्न कर उनसे वरदान लेता है कि वह जिसके भी सर पर हाँथ रख दे वह भष्म हो जाय| एवमस्तु कह शंकर उसे वरदान देते हैं| लेकिन भस्मासुर शंकर के वरदान को परखने के लिए उन्ही पर प्रयोग करना चाहता है| भगवान् शंकर परेशान हो भागने लगते हैं|
आज पाकिस्तान द्वारा पालित पोषित आतंकवादी भी भष्मासुर बन गए हैं| ये भष्मासुर अब पाकिस्तान को ही नेस्तनाबूत करने पर तुले हैं| क्या पाकिस्तान अब भी अपनी गलती को स्वीकारेगा ये देखनेवाली बात होगी| कल रात फैसल एयरबेस पर आतंकियों द्वारा किये गए हमले के बाद भी पाकिस्तान को कुछ और हमलों को झेलने के लिए अपने आपको तैयार रखना होगा| पाकिस्तान की हालत देख कर एक बात सत्य साबित होती दिख रही है कि बोया पेड़ बबूल का तो आम कहाँ से होय|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें