शुक्रवार, 17 अगस्त 2012

अखिलेश और माया सरकार में कोई खास फर्क नहीं

     उत्तर प्रदेश की जनता नें बड़ी आस और उम्मीदों से बहुजन समाज पार्टी के स्थान पर समाजवादी पार्टी की सरकार स्थापित की थी, लेकिन माया सरकार और अखिलेश सरकार के कामकाज में कोई खास फर्क नहीं नज़र आता है। माया सरकार के लुटेरे IAS अधिकारी प्रदीप शुक्ल को दोनों सरकारें एक जैसा ही संरक्षण प्रदान कर रही हैं। मूर्तियों की स्थापना को जो समाजवादी पार्टी निरर्थक कार्य बताया करती थी, खुद उसनें ही मायावती की मूर्ति स्थापना में जो तत्परता दिखाई, वह तो तत्परता तो माया सरकार में भी नहीं थी। माया सरकार के अनेंकों घोटालों को एक समय खोलनें में लगी रही अखिलेश सरकार प्रदेश की जनता को यह बता पानें में आज भी अक्षम है कि कितनें घोटालेबाजों को सजा मिली। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

योगी का एक मंत्री.. जिसे निपटाने के लिए रचा गया बड़ा षडयंत्र हुआ नाकाम

  सुशील अवस्थी 'राजन' चित्र में एक पेशेंट है जिसे एक सज्जन कुछ पिला रहे हैं। दरसल ये चित्र आगरा के एक निजी अस्पताल का है। पेशेंट है ...