उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पार्किंग की समस्या हल करनें के लिए कई भूमिगत और बहुमंजिला पार्किंग स्टैंडो का निर्माण किया गया है| हज़रत गंज में अत्याधुनिक बहुमंजिला पार्किंग भवन प्रारंभ भी हो चुका है| वही आलमबाग में निर्माण कार्य प्रगति पर है| व्यस्त बाज़ार अमीनाबाद का झंडेवाला पार्किंग स्थल इन सब में सबसे पुराना है, लेकिन काफी कम वाहन स्वामी उसमें पार्किंग करना पसंद करते हैं| सड़क पर आड़ी-तिरछी पार्किंग ही हमारी पहली पसंद है|झंडेवाला पार्किंग स्थल के बाहर ही सड़क पर नगर निगम का सस्ता पार्किंग स्टैंड सड़क जाम का महत्वपूर्ण कारक बना हुआ है| यदि करोडो रुपये से निर्मित हो रहे इन पार्किंग स्थलों पर हम गाडी खड़ा करना नहीं पसंद करेंगे, तो फिर क्या मतलब सार्वजनिक धन की बर्बादी का?
|
अमीनाबाद में सड़क किनारे नगर निगम की पार्किंग ही बन रही जाम का कारण |
|
आलमबाग में बन रही बहुमंजिला भूमिगत पार्किंग
|
|
क्या आलमबाग के नए पार्किंग स्थल से मिलेगी लोगों को राहत? |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें