गुरुवार, 17 जनवरी 2013

अपनें विभाग में नहीं लगनें दूंगा भ्रष्टाचार का दीमग - राजा चतुर्वेदी

उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निर्माण निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष राजा चतुर्वेदी से खास बातचीत 
नई दिल्ली से प्रकाशित राष्ट्रीय समाचार पत्र लोक पंचायत के लिए उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष राजा चतुर्वेदी का साक्षात्कार करते हुए सुशील अवस्थी 
 (सुशील अवस्थी "राजन") लखनऊ, उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निर्माण निगम हमेशा भ्रष्टाचार से मुक्त रहा है। यहाँ तक कि भ्रष्टाचार की अविरल गंगा बहानें वाली पिछली बसपा सरकार में भी निर्माण निगम की कार्यप्रणाली पर कहीं कोई दाग नहीं लगा। जिसका सारा श्रेय निर्माण निगम के समर्पित और कर्मठ अधिकारियों व कर्मचारियों को जाता है। एक बात मैं दावे से कहता हूँ कि मैं अपनें विभाग को भ्रष्टाचार का दीमग नहीं लगनें दूंगा। मेरी कोशिश रहेगी कि मेरे कार्यकाल में भी निगम भ्रष्टाचार मुक्त रहे। 
मैं पूरा प्रयास करूँगा कि समाज कल्याण निर्माण निगम लोहिया समग्र विकास योजना और गरीबी आवास योजना शीघ्र पूरा करे, जिससे प्रदेश के गरीब, असहाय व निःशक्त लोगों को राहत दी जा सके, जो कि हमारे मुख्यमंत्री मा0अखिलेश यादव जी की प्राथमिकता है। 
सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह द्वारा बार बार अखिलेश सरकार के मंत्रियों को ठीक से काम करनें की नसीहतें दिए जानें पर नवनियुक्त अध्यक्ष चतुर्वेदी नें कहा कहीं कोई गलत काम नहीं कर रहा है, मा0 मुलायम सिंह जी हमारे अगुआ हैं, वह ठीक काम को भी और ठीक से करनें के लिए हम सभी को प्रेरित करते रहते हैं, जिससे हम उत्तर प्रदेश की जनता की उम्मीदों पर खरे उतर सकें। निर्माण निगम के मुखिया के नाते मैं उनके दिशा निर्देशों को शत प्रतिशत लागू करवानें की कोशिश करूँगा।

बुधवार, 16 जनवरी 2013

चित्रकूट के घाट पर ......





 मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर जब सारी दुनिया इलाहाबाद के संगम पर महाकुम्भी स्नान हेतु खिची जा रही थी, ठीक उसी समय मैं अपनें परिवार व अभिन्न मित्र श्री सर्वेश पाण्डेय जी के साथ चित्रकूट में मन्दाकिनी स्नान कर रहा था। 13-16 जनवरी तक की यह यात्रा मेरे जीवन की अविस्मरनीय यात्राओं में अंकित रहेगी। जिसकों मैं चित्रों के माध्यम से आप सब तक पहुंचा रहा हूँ।
रामघाट मन्दाकिनी में सपत्नीक स्नान

सर्वेश पाण्डेय जी के साथ स्नान करता मेरा बीटा रिषभ

रामघाट पर बैठी मेरी 3 साल की प्यारी बिटिया रिशिका
मन्दाकिनी में सपरिवार नौकाविहार


मन्दाकिनी स्नान हेतु  उमड़ा जन सैलाब

लक्ष्मण पहाड़ी से कामदगिरी का विहंगम दृश्य

कामदगिरी परिक्रमा के दौरान सुस्ताते हुए

 स्फटिक सिला मंदिर पर सपरिवार

सती अनुसुइया मंदिर 
गुप्त गोदावरी

जानकी कुंड

सर्वेश जी के साथ

बुधवार, 9 जनवरी 2013

मेरी मथुरा और ब्रज यात्रा

5 -09 जनवरी तक मैं बृज भूमि (मथुरा) में था जहाँ मैनें भगवान् श्री कृष्ण के तमाम लीलास्थलों का दर्शन किया । द्वारिका धीश, वैष्णों माता , प्रेम , पागल बाबा, बिडला आदि मंदिरों में दर्शनो परांत गोवर्धन और बरसानें की भी यात्रा की। 
गोवर्धन मंदिर
 द्वारिकाधीश मंदिर मथुरा 


प्रेम  मंदिर वृन्दावन 


योगी का एक मंत्री.. जिसे निपटाने के लिए रचा गया बड़ा षडयंत्र हुआ नाकाम

  सुशील अवस्थी 'राजन' चित्र में एक पेशेंट है जिसे एक सज्जन कुछ पिला रहे हैं। दरसल ये चित्र आगरा के एक निजी अस्पताल का है। पेशेंट है ...