सुशील अवस्थी "राजन" लखनऊ । जब बहुजन समाज पार्टी की उत्तर प्रदेश की सत्ता से विदाई हो रही थी और समाजवादी पार्टी सत्तासीन हो रही थी तब हमारी मुखिया बहन मायावती जी नें कहा था, कि एक दिन उत्तर प्रदेश की जनता पछताएगी, आज उनकी कही हुई बात अक्षरशः सही साबित हो रही है। अब जनता भी सपा सरकार के कामकाज के तरीके से खासी नाराज हो चुकी है । जिसका एहसास इस सरकार के संचालको को आनें वाले लोकसभा चुनाओं के नतीजों से हो जायेगा । उक्त बातें अरविन्द कुमार त्रिपाठी "गुड्डू" विधान परिषद् सदस्य उत्तर प्रदेश नें लोक पंचायत से खास बातचीत में कही ।
गुड्डू त्रिपाठी नें आगे कहा - कि आम और गरीब आदमी की दिक्कतें दिन ब दिन बढती जा रही हैं, लेकिन अखिलेश सरकार उनकी समस्या को लेकर बेहद लापरवाह है। कानून व्यवस्था को लेकर अब आम आदमी कहनें लगा है कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को बहिन जी के सिवा कोई भी पटरी पर ला पानें में समर्थ नहीं है। कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना जैसी जन हितकारी योजना पर कुद्रष्टि डालकर और दलित समाज के महापुरुषों के साथ भेद भाव कर इस सरकार नें अपनी बदनीयती का परिचय दे दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें