बुधवार, 10 अक्तूबर 2012

हो रहा भारत निर्माण

    आज कल देश और प्रदेश के हालात मुझे बहुत ठीक दिखाई देते हैं। गैस सिलेंडर पर बीबी की लम्बी किचकिच झेल कर जब टीवी का रिमोट संभालता हूँ,तो देखता हूँ कि केजरीवाल और बाबा रामदेव कांग्रेस विरोधी माहौल बनाये राष्ट्रद्रोह पर राष्ट्रद्रोह करते ही चले जा रहे हैं। क्या करें बेचारे जनता के बारे में जो सोंचते हैं। वैसे जनता के बारे में सोंचनें का काम हमारे प्रदेश की पूर्व और अपूर्व मुख्यमंत्री सुश्री बहन मायावती जी भी क्या खूब कर रही हैं, जनहित का ख्याल रखते हुए उन्होंने राजधानी लखनऊ में एक बड़ी रैली बुलाई और कहा कि ठीक अगले ही दिन वो केंद्र की सरकार को उनकी पार्टी द्वारा दिए जा रहे समर्थन पर पुनर्विचार करेंगी, मेरे जैसे गैस सिलेंडर की मार से आहात तमाम पत्नियों के पतियों को लगनें लगा, मानों कि दुःख भरे दिन बीते रे भैया। अब ये जनहित की ही तो बेबसी है कि नीतियों से असहमत होते हुए भी सपा और बसपा जैसी महान उत्तर प्रदेश और देश की शुभ चिन्तक पार्टियाँ राष्ट्र निर्माण में लगी कांग्रेस का निस्पृह भाव से साथ देती आ रही हैं। कभी कभी सोंचता हूँ कि क्या उत्तर प्रदेश और देश के लोग इन पार्टियों द्वारा किये जा रहे अनुपम कार्य का क़र्ज़ उतार सकेंगे? मुझे तो लगता है कि इस प्रदेश और देश के लोग इन दो भाई-बहन छाप पार्टियों सपा और बसपा या यूँ कहें मुलायम और मायावती के आजीवन ऋणी रहेंगे। फिर सोंचता हूँ प्रदेश और देश के लोग ऋणी रहें तो रहें,सुशील अवस्थी तो इन पार्टियों का एहसान उतार कर ही दम लेगा, आगामी लोकसभा चुनावों में इन भारत निर्माण में सन्नद्ध पार्टियों के वोट बैंक को सपरिवार वोट देकर लबालब कर दूंगा। क्या आप भी हमारा साथ देना चाहेंगे? साथ नहीं देंगे तो मैं आप सबको राष्ट्र द्रोही समझूंगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

योगी का एक मंत्री.. जिसे निपटाने के लिए रचा गया बड़ा षडयंत्र हुआ नाकाम

  सुशील अवस्थी 'राजन' चित्र में एक पेशेंट है जिसे एक सज्जन कुछ पिला रहे हैं। दरसल ये चित्र आगरा के एक निजी अस्पताल का है। पेशेंट है ...