रविवार, 9 सितंबर 2012

राहुल को जल्द दी जाए बड़ी जिम्मेदारी

     लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार और कांग्रेस दोनों को सलाह दी है कि वह राहुल गांधी को जल्द ही कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपे। उन्होंने कहा है कि देश राहुल की तरफ बड़ी उम्मीदों से देख रहा है, उन्हें मौका मिलना चाहिए। इसमें देर करना उचित नहीं है। हालांकि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित काग्रेस के कई बड़े नेता भी इस तरह की बात कह चुके हैं।
अखिलेश यादव ने राहुल गांधी को बड़ी जिम्मेदारी देने के सुझाव को अच्छा बताते हुए कहा कि काग्रेस को इस मामले को लटकाना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल को बड़ी जिम्मेदारी के साथ-साथ उन्हें देश की कमान संभालने का भी मौका दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देश का युवा राहुल की तरफ बड़ी उम्मीदों से देख रहा है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा इस मुद्दे पर अंतिम फैसला कांग्रेस को ही करना है। इस दौरान उन्होंने आगामी आम चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी और अन्य पार्टियों से भी तैयार रहने की बात कही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

योगी का एक मंत्री.. जिसे निपटाने के लिए रचा गया बड़ा षडयंत्र हुआ नाकाम

  सुशील अवस्थी 'राजन' चित्र में एक पेशेंट है जिसे एक सज्जन कुछ पिला रहे हैं। दरसल ये चित्र आगरा के एक निजी अस्पताल का है। पेशेंट है ...