सोमवार, 9 जनवरी 2012

रीता जोशी और आचार संहिता?

यूपी की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी राजधानी लखनऊ की कैंट विधान सभा सीट से पार्टी उम्मीदवार हैं| कानपुर रोड के राम नगर, आलमबाग में उनका केन्द्रीय चुनाव कार्यालय है| जब भी श्रीमती जोशी अपनें इस कार्यालय में पधारती हैं, पूरी की पूरी सड़क जाम के आगोश में आ जाती है| जाम का कारण बनते हैं, प्रदेश अध्यक्ष के समर्थकों के सड़क पर खडे  किये गए आड़े-तिरछे वाहन| जिससे स्थानीय लोगों में खासा रोष है, शायद मेरी बात सोशल नेटवर्किंग के जरिये रीता जोशी तक पहुच सके?  इतनें ज्यादा वाहनों के साथ चलना कहीं चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं है ?  इस बात पर भी ध्यान दें रीता दीदी|




      

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

योगी का एक मंत्री.. जिसे निपटाने के लिए रचा गया बड़ा षडयंत्र हुआ नाकाम

  सुशील अवस्थी 'राजन' चित्र में एक पेशेंट है जिसे एक सज्जन कुछ पिला रहे हैं। दरसल ये चित्र आगरा के एक निजी अस्पताल का है। पेशेंट है ...