शनिवार, 23 अप्रैल 2011

UP ME KAYAM RAHEGI MAYA KI MAYA ?

                              यूपी में कायम रहेगी मायावती की माया ?
       क्या आप मायावती के कामों से संतुष्ट हैं? क्या आपने पिछली दफा माया की पार्टी को वोट दिया था? क्या इस बार 2012  के विधान सभा चुनाओं में आप माया को वोट देना पसंद करेंगे या नहीं? यदि हाँ तो क्यों? और यदि नहीं,तो क्यों? इन्ही सवालों के सही उत्तर यूपी का भविष्य तो तय करेंगे ही,माया का भविष्य भी इन्ही उत्तरों में छिपा है|तो बेबाकी से दीजिये उत्तर,क्योंकि इन्ही उत्तरों के आलोक में अगले 5 -6  सालों तक सफ़र तय करेगा अपना उत्तर प्रदेश|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें