जातिवाद कब ख़त्म होगा? जातिवाद और आरक्षण से क्या मजबूत हो सकता है हिंदुस्तान? पढाई में आरक्षण, नौकरियों में आरक्षण, चुनाओं में आरक्षण,हालात तब और समझ से परे हो जाते हैं जब हमें आरक्षण में भी आरक्षण की व्यवस्था को समझना पड़ता है| कोई समझदार हो तो मुझे समझाएं की कब मुक्त होंगे हम इस आरक्षण की जकड़न से?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें