शुक्रवार, 22 अप्रैल 2011

"CHUNO WAHI,JO HO SAHI"

                   यूपी के विधान सभा चुनाव की आहट महसूस होने लगी है|सपा,बसपा ने प्रत्याशी घोषित करने शुरू कर दिए हैं|कांग्रेस,भाजपा भी ज्यादा लम्बा इंतजार नहीं करनेवाली|सभी प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशी घोषित हुए नहीं कि पिछले चार-पांच साल न दिखे नेता आपको दिखने लगेंगे|
                   क्या हम और आप फिर माफियाओं और बाहुबलियों का साथ देंगे?क्या फिर जातिवाद कि आंधी हमारा मुख्यमंत्री तय करेगी?क्या धर्म के ठेकेदारों कि दुकान फिर सज सकेगी?मुझे तो नहीं लगता|आपको....?     रिपोर्ट- सुशील अवस्थी "राजन"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें