आज आधी रात से पेट्रोल ३ रुपये और महंगा हो जायेगा| महंगाई के मोर्चे डटे आम आदमी के लिए ये बढ़ोत्तरी कोढ़ में खाज का काम करेगी| सरकार का वही पुराना राग कि पेट्रोलियम कंपनियों को हो रहे घाटे से बचानें के लिए ऐसा करना जरुरी हो गया था| ये तो घाटे वाला फायदा है| महंगाई के मोर्चे पर लड़ रही सरकार ही महंगाई बढानें के उपक्रम कर रही है|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें