बुधवार, 7 जून 2017

जासु राज प्रिय प्रजा दुखारी


सत्तासीन रामवादी कृपया प्रजा और राजा के संबंधों के लिए तुलसीदास की इस चौपाई का दिन में एक बार अवश्य स्मरण करें।

जासु राज प्रिय प्रजा दुखारी, सो नृपु अवसि नरक अधिकारी।

मतलब ये कि जिस राजा के राज्य में जनता दुखी रहती है, वह नरकगामी होता है। अर्थात राज्य के कल्याणकारी तत्व का पैमाना जनता का सुख होना चाहिए न कि राजा के लोगों का उच्च स्वर उवाच।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें